}(document, "script")); सड़क सुरक्षा के लिये द कलर्स फाउंडेशन ने किया नुक्कड़ नाटक

सड़क सुरक्षा के लिये द कलर्स फाउंडेशन ने किया नुक्कड़ नाटक


संवाददाता, कवरेज़ इंडिया।

प्रयागराज। यातायात माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा अभियान के तहत द कलर्स फाउंडेशन एवं थाना झूंसी  के सहयोग द्वारा झूंसी के विभिन्न विद्यालय एवं जगहों पर विचार गोष्ठी  एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन - जन कों जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी दारागंज आस्था जायसवाल ने कहा की हमें यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए क्योकि   आपकी एक गलती गई जिंदगीयों कों बर्बाद कर सकती हैं। इस लिये सजग रहे सुरक्षित रहे और नियमों का पालन अवश्य करें। थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने भी क्षेत्र के नागरिकों से ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने की अपील किया।नुक्कड़ नाटक में प्रियांशु अमन, वैभव त्रिपाठी,आर्यन सिंह,आर्यन सिंह सोमवंशी, निर्देशन रूचि गुप्ता एवं सहनिर्देशन अंकित सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीएन पांडेय उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव उप निरीक्षक सचिन कुमार गुप्ता हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव आदि लोग उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने