कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
प्रयागराज। आज कांधी कसेरूआ लाला बाजार सहसों चौराहे के पास विकासखंड सहसों प्रयागराज में नुक्कड़ नाटक द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन श्री अनिल कुमार सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक प्रयागराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता प्रयागराज सहसों बाजार के संभ्रांत व्यापारी किसान विद्यार्थी नारी शक्तियों ने भाग लिया ग्राहक आउटरीच प्रोग्राम व जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सांवरिया लोक सांस्कृतिक सामाजिक संस्थान के लोक कलाकारों द्वारा की गई l ग्राहक आउटरीच प्रोग्राम के तहत रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि के रुप में श्री रमेशचंद्र सरोज वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता प्रयागराज द्वारा जागरूक विस्तृत जानकारी देकर किया गया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल अवेयरनेस प्रोग्राम 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मनाया जा रहा है इसी के परिपेक्ष में लोगों को रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध पंपलेट को बांट कर के सतर्क किया गया तथा रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित तमाम प्रकार के ग्राहकों के लिए सावधानी भारत में तथा अपनी गोपनीय जानकारी पिन नंबर इंटरनेट पासवर्ड सीवीवी नंबर एटीएम पिन नंबर गोपनीय रखें किसी को बताए ना तथा अपने गाढ़ी कमाई का धनराशि को बचाएं तथा अपने तथा देश के विकास में लगाएं I अगर किसी ग्राहक को शिकायत का निवारण ग्राहक अधिकार और सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं पर किसी प्रकार के उनके साथ या उनके खाते में आर्थिक धोखाधड़ी होती है तो कृपया आरबीआई के पोर्टल पर एवं टोल फ्री नंबर 14448 डायल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है I उसका समाधान शीघ्र ही किया जाएगा अंत में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रयागराज श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही कस्टमर आउटरीच कैंप तथा नुक्कड़ नाटक का समापन किया गया ।