}(document, "script")); सपा नेता कफील ने हिन्दू बनकर की थी वैशाली से शादी, अब कफील बरसाता है जूते, तब याद आई पुलिस

सपा नेता कफील ने हिन्दू बनकर की थी वैशाली से शादी, अब कफील बरसाता है जूते, तब याद आई पुलिस


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो।

सपा नेता कफील ने वैशाली सक्सेना (परिवर्तित नाम) को हिन्दू बनकर आर्य समाज से शादी की थी। उस वक्त वैशाली को हर कोई खराब नजर आ रहा था। आज वैशाली को सबसे ज्यादा खराब कफील नजर आ रहा है। कफील के जुल्म से बचने को वैशाली ने पुलिस से सहायता मांगी। तब जाकर उसे बचाया जा सका है। सपा नेता के करीबी कफील ने अपनी पत्नी वैशाली सक्सेना को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा 

सपा नेता का करीबी कफील जो धर्म परिवर्तन मामले में सुर्खियों में आया था उसने अपनी पत्नी को बनाया बंधक और लगाई पिटाई लखनऊ से वैशाली ने फोन किया महिला थाने शाहजहांपुर तो पुलिस ने जाकर वैशाली सक्सेना जो कि कफील की पत्नी हैं उसे लाकर दिया माता पिता को और पुलिस ने कफील को बन्द किया हवालात में हालाकी वैशाली कि मां की ओर से पुलिस ने संगीन धारा 376(2)(n).377.323.120.306./3.3.और‌ 5(1) कफील‌ के साथ मां ज़ाहिदा बेगम और भाई फ़रीद अहमद वह दोस्त डिंपल सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने