}(document, "script")); सनातन धर्म अध्यात्म ज्योतिष के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए पं. रतन वशिष्ठ जी महराज को मिला 'लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड 2022'

सनातन धर्म अध्यात्म ज्योतिष के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए पं. रतन वशिष्ठ जी महराज को मिला 'लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड 2022'


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो।

पिछले 21 वर्षों से अनवरत सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और पूरे भारत भर में सनातन का परचम लहराने का कार्य कर रहे काशी नगरी वाराणसी निवासी कथाकार एवं ज्योतिष मर्मज्ञ पंडित रतन वशिष्ट जी महाराज को फ्यूज़न 2022 कटक उड़ीसा में आयोजित विशिष्ट कार्यक्रम के दौरान एक विषेश कार्यक्रम में अभिषेक जोशी द्वारा पूज्य श्री को LIFE TIME ACHIVMENT AWARD 2022  से सम्मानित किया गया साथ ही एक बछड़े सहित गाय अनुकृति, अंगवस्त्र एवम माल्यार्पण कर स्वामी जी का सम्मान किया गया। 

यह समाचार वास्तव में सनातनी जनता के लिये गर्व एवम उत्साह का विषय है। कार्यक्रम आयोजित करने वाली समस्त टीम व उड़ीसा वासीयों की ओर से महराज श्री को इस उपलब्धि हेतु अनंत बधाइयां एवम शुभ कामनाएं प्रदान की गईं ! महराज श्री ने इस उपलब्धि को स्वयं के बजाय सनातन प्रेमी भाइयों बहनों का बताया।। फिलहाल इस खबर से काशी नगरी वाराणसी में हर्ष का माहौल है, वशिष्ठ जी के भक्त एवं शुभचिंतक फोन एवं व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने