}(document, "script")); आरव फाउंडेशन के साथ श्री मृत्युंजय नन्द जी महाराज द्वारा आधारशीला वृद्धाश्रम में हुआ एक दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

आरव फाउंडेशन के साथ श्री मृत्युंजय नन्द जी महाराज द्वारा आधारशीला वृद्धाश्रम में हुआ एक दिवसीय भागवत कथा का आयोजन


विजेंद्र पाठक। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो।

आरव फाउंडेशन द्वारा आधारशीला वृद्धाश्रम, नैनी में एक दिवसीय भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमें श्री मृत्युयंजय नंद जी महाराज बतौर कथावाचक उपस्थित रहे एवं मनमोहक भजन व सुंदर कथा के माध्यम से पूरे आश्रम वासियों का ध्यान अध्यात्म व सकारात्मक ऊर्जा कि ओर अग्रसर किया जिसके फलस्वरूप सभी वृद्धजनों को ईश्वरीय अलौकिक शक्ति से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ ।

महाराज श्री मृत्युयंजय नंद जी ने पूरे आश्रम का हर्षोउल्लास के साथ भ्रमण किया। भव्य कथा वाचन के उपरांत महाराज जी द्वारा माताओ को प्रसादस्वरुप् साड़ी वितरित किया गया जिसमे आरव फाउंडेशन के संस्थापक विवेक गुप्ता, अंदाज़ पोएट्री फाउंडेशन के संस्थापक पं० विजेन्द्र पाठक,शुभम दुबे (वार्तालाप स्टूडियो), हर्षित श्रीवास्तव, जानी मानी कवयित्री श्रेया मिश्रा तथा

आधारशीला वृद्धाश्रम के अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास्तव,राहुल मिश्रा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ‌‍‌‌।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने