कवरेज़ इंडिया संवाददाता।
प्रयागराज। दुर्गावती इंटरनेशल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन स्कूल & कॉलेज के चर्चलेन के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय भारत स्काउट एन्ड गाइड कैम्प शिविर का समापन गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्काउट ध्वज को फहरा कर किया गया, उसके बाद बच्चो ने सर्वधर्म प्रार्थना,रैली, श्रम दान, रंगोली, भाषण, सामान्य ज्ञान और ग्रीटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मनोविज्ञानशाला प्रयागराज के प्रधानाचार्य डॉ कमलेश पाण्डेय ने शिविर में बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा की इस तरह के शिविर के आयोजन से छात्र - छात्राओं के व्यक्तित्व ने निखार आता हैं, कुछ नया सीखने का अवसर मिलता हैं।
विद्यालय की प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा ने बताया की यह शिविर राज्यपाल पुरुस्कार के दिशा में प्रथम सोपान हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन सुशील मिश्रा, श्रीराम पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, विशाखा कुमार, तनिष्का पाण्डेय, कंचन, संजू सरोज, दीक्षा, सविता, सुमैया एवं समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रही।