}(document, "script")); अमित का प्रयास व्यर्थ, एमईएस आर्मी ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को हराया

अमित का प्रयास व्यर्थ, एमईएस आर्मी ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को हराया

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज

प्रयागराज। एमईएस आर्मी एकादश ने रविवार को खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एकादश को 28 रन से हरा दिया। परेड मैदान पर खेले गए इस मैच में पराजित टीम के अमित श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी (68 नाबाद रन, 37 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के एवं एक विकेट) का प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम जीत न दिला सके। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमईएस आर्मी एकादश ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट पर 152 रन (निखिल कुमार 32, दीपक त्रिपाठी 30, वीके सिंह 21, राघवेंद्र एवं रहमान 17-17 रन, सलीम दो, मकसूद अहमद, अमित श्रीवास्तव, रितेश शुक्ल व अमित मिश्र एक-एक विकेट) बनाए।

जवाब में प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एकादश इतने ही ओवरों में अपने सात विकेट खोकर 124 रन (अमित श्रीवास्तव ने ताबड़तोड़ 68 अविजित रन मात्र 37 गेंदों पे, विशाल तलवार 14, मोहम्मद रजी 12, रितेश शुक्ल 10 रन, सिनोज, सौरभ कुमार, अरविंद मौर्य व निखिल कुमार एक-एक विकेट) ही बना सका। मैच से पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट प्रशिक्षक देवेश मिश्र ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक उत्पल कुमार दास ने उनका स्वागत और सह संयोजक अजय कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने