}(document, "script")); खुसरो बाग़ में हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

खुसरो बाग़ में हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।

विगत 5 सालो से प्रयागराज में एक बहुत खूबसूरत पहल 26 जनवरी को होती है । प्रयागराज स्थित खुसरो बाग़ में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन होता है और इस बार भी क्रिकेट मैच सद्भावना पूर्वक खेला गया । इस क्रिकेट मैच का संदेश हिन्दू मुस्लिम भाई चारा है यहाँ सब एक होकर भारतवासी होकर क्रिकेट मैच खेलते है । इस बार डॉ नितिन शर्मा ( फाइटर टीम) ओर हिलाल अहमद ( साइलेंट किलर) के मध्य मैच हुआ । डॉ नितिन शर्मा की टीम विजय रही ।

कर कमटी के सभी सदस्य मोहम्मद खालिद, महेश गुप्ता, अभिषेक शेखरी, मोहम्मद इमरान,हिमांशु केसरवानी ( एडवोकेट), डॉ अली, दानिश ने इनामों का वितरण किया ।

बेस्ट बॉलर सयुक्त रूप से मोहम्मद हामी ओर नितिन केसरवानी रहे ,बेस्ट बैट्समैन रवि कुशवाहा ओर अभिषेक शेखरी को दिया गया । बेस्ट ऑल राउंडर  डॉ नितिन शर्मा और ललित ( ब्रावो) को दिया गया । मोहम्मद खालिद ने बताया आगामी सद्भावना मैच 15 अगस्त के दिन होना तय हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने