कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
जंघई (प्रयागराज) पंडित सियाराम मिश्र की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र समाजसेवी योगेश मिश्रा द्वारा जरुरतमंदों के बीच साड़ी वितरण किया गया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतैंयां गांव में 26 जनवरी को साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सैकड़ों जरुरतमंद महिलाओं को समाजसेवी योगेश मिश्र द्वारा साड़ी दिया गया। योगेश मिश्रा द्वारा समय समय पर क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों की मदद किया जाता है। गौरतलब है कि योगेश मिश्रा गुजरात के सूरत में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं लेकिन वह गांव से भी पूरी श्रद्धा के साथ जुड़े रहते हैं। इस अवसर पर बाबा मिश्रा, अभयराज मिश्रा, देवेंद्र दुबे, राकेश शुक्ला, गिरिजा शंकर मिश्रा, प्रशांत शुक्ल, कृष्ण कुमार तिवारी, मातादान मिश्रा, लालचंद्र मिश्रा, जयचन्द मिश्रा, राकेश मिश्रा, नमन मिश्रा, कलेक्टर शुक्ला, जय शुक्ला, सच्चिदानंद तिवारी, नीलेश सिंह, मदनलाल जायसवाल, राहुल मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।