कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रि कालीन रुल आउट कैशमनी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच कोबरा -10 और उदय झलवा के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए उदय झलवा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 27रन बनाकर आल आउट हो गई । जवाब में कोबरा -10 दो विकेट खोकर आठवें ओवर में ही मैच जीत लिया।आज के मैन ऑफ द मैच रेहान को चुना गया।कल दिनांक 17-02-2023को तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला किंग कोबरा -10 और सुहैब हरवारा के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।