कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
प्रयागराज। प्रीतम नगर सदाबहार क्लब के तत्वावधान में रात्रि कालीन टेनिसबाल क्रिकेट रूल आउट कैशमनी प्रतियोगिता 10 फरवरी से गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) मैदान पर खेली जाएगी। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाली यह अनूठी प्रतियोगिता का ट्रायल रोजाना किया जा रहा है। रोशनी की प्रॉपर व्यवस्था हो इस का खास ख़्याल रखा गया है। टेस्टिंग रोजाना चल रही है और टूर्नामेंट से पहले पूरी कर ली जाएगी। इच्छुक टीमें आयोजन सचिव अतुल सिंह से मोबाइल पर 9450595483 संपर्क कर सकती हैं।