}(document, "script")); 2011 से लेकर आज तक वशिष्ठ जी महराज की सैकड़ो भविष्यवाणियां हुई सत्य

2011 से लेकर आज तक वशिष्ठ जी महराज की सैकड़ो भविष्यवाणियां हुई सत्य


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो।

आये दिन ज्योतिष एवम विज्ञान का टकराव होता रहता है,लेकिन मनुष्य के अनुभव व ज्ञान की एक सीमा है!ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,एवम परा विद्या ,माँ काली के कृपा पात्र वशिष्ठ जी महराज किसी पहचान के मोहताज नही हैं, आये दिन आप उन्हें टीवी डिबेट,शो,में सनातन पक्ष पर विचार रखते देखा होगा,उन्होंने अभी तक जितनी भी भविष्यवाणीयां की उनमें से 99%भविष्यवाणी सच साबित हुई और होते जा रही है,यह चमत्कार है,या विज्ञान पता नही लेकिन,पत्रकार वार्ता के दौरान पूछने पर उन्होंने इसे बिज्ञान और ज्ञान के साथ ईस्ट कृपा बताई!आपको बताते चलें की ,भारत के सनातन उद्भव,के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की भविष्यवाणी 2011 में साधना चैनल पर ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की भविष्यवाणी वाणी न्यूज़ 24 चैनल पर,गुजरात न्यूज़ में गुजरात व बीजेपी की भविष्यवाणी, देश मे बढ़ रहे अकाल मृत्यु(हार्ट अटैक)एवम विश्व मे प्राकृतिक आपदाओ की भविष्यवाणी 2022 में ही महराज श्री द्वारा कर दी गयी थी!साथ ही व्यक्तिगत भविष्यवाणी तो हजारों लाखों की संख्या में सही हो चुकी है।

जिससे हजारों लाखों लोग अपने जीवन को पहले से जानकर अपना जीवन सुखद बना रहे है।

महराज श्री ने इन सबका श्रेय अपने माता पिता गुरु एवम अपने इष्ट माँ काली को दिया।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने