कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज शहर के झूंसी स्थित जनता पीड़ाहरण सेवा संस्था पिछले 1 वर्षों से ऐसे लोगों के लिए सेवा कार्य में लगा हुआ है जिन्हें हड्डियों, मांसपेशियों, जोड़ों के दर्द एवं नस संबंधित रोगों से ग्रसित है। संस्था द्वारा समय-समय पर इससे संबंधित जागरूकता शिविर लगाकर लोगों में फिजियोथैरेपी चिकित्सा की जानकारी भी प्रदान की जाती है। जनता पीड़ाहरण सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर के. आर. सिंह यादव का कहना है कि समाज में बहुत सारे ऐसे युवा एवम बुजुर्ग महिला पुरुष हैं जो अपनी अत्याधुनिक लाइफस्टाइल के चलते उपरोक्त रोगों से ग्रसित हैं। इनमें से अधिकतर लोग ऐसी समस्याएं होने पर सर्वप्रथम बगैर चिकित्सीय परामर्श लिए मेडिकल स्टोर इत्यादि जगहों से पेन किलर लेकर समस्या का निदान करने की कोशिश करते हैं जबकि यह पूर्ण रूप से गलत है। यह ना सिर्फ आपके किडनी लीवर एवं अन्य बॉडी पार्ट्स को नुकसान पहुंचाता है बल्कि आपकी समस्याओं को और बढ़ाता है। डॉ के आर सिंह पिछले 1 वर्षों से अपनी संस्था के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर जोड़ों एवं मांसपेशी संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक विशेष पैकेज का निर्माण भी किया है जो सरकारी दर से भी कम कीमत पर ऐसे मरीजों को फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराता है। डा.के आर सिंह ने बताया कि हमारी संस्था उपरोक्त समस्याओं से ग्रसित मरीजों को फिजियोथैरेपी चिकित्सा के माध्यम से उपचार बचाव एवं सुझाव देती है जिसके लिए मात्र 5550 रुपए सुविधा शुल्क लिया जाता है। गौरतलब है कि इस सुविधा शुल्क के बदले 1 वर्ष में कुल 100 दिन फिजियोथैरेपी सुविधा प्रदान की जाती है जिसे परिवार के किसी भी मेंबर द्वारा इस्तेमाल में लिया जा सकता है। डॉक्टर के. आर सिंह का कहना है कि यह योजना उन परिवारों या बुजुर्गों के लिए ज्यादा कारगर है जो गठिया मांसपेशी संबंधित समस्या या फिर अन्य किसी बीमारी की वजह से लगातार दर्द से पीड़ित रहते हैं। इस योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति को 1 वर्ष तक परामर्श शुल्क में छूट दी जाती है साथ ही कार्ड बनवाने से पूर्व 1 दिन का फिजियोथैरेपी ट्रायल भी दिया जाता है।