कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज। आज दसंगठन की तरफ से तत्कालिक रूप से प्रयागराज निवासी वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह (सरकार - गुरु जी) को उत्तर प्रदेश का प्रदेश संयोजक बनाया गया और साथ ही 10 जिलों को नए तरीके से गठित करने की जिम्मेदारी दी गयी।
आपको बता दें कि अजीत सिंह मात्र 26 वर्ष की आयु में पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन,ऑर्गन डोनेशन , गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व निःशुल्क खाना वितरण जैसे पुनीत कार्य को सक्रिय रूप से कर रहे हैं।इस तरह के पुनीत कार्य से प्रभावित होकर उन्हें राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दर्जनों बार सम्मानित किया जा चुका है।अभी हाल ही में अजीत सिंह का नाम पद्म श्री सम्मान के लिए भी रजिस्टर हुआ था।इस उम्र युवा इधर उधर काम की तलाश करता है वहीं अजीत सिंह ने अपने आप को मानवता की सेवा में लगा दिया है।