कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रि कालीन रुल आउट कैशमनी क्रिकेट टूर्नामेंट मे रविवार को पहले सेमीफाइनल मैच में न्यू संघाई -10 ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 38 रन बनाया जवाब में कोबरा -10 की पूरी टीम मात्र 11रन पर आल आउट हो गयी। आज के मैन ऑफ द मैच रवि को चुना गया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उदयीमान बैटर और विकेट कीपर शिप्रा गिरि के द्वारा दिया गया। सदाबहार क्लब के अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव (गोले) संयोजक सचिव अतुल सिंह के द्वारा बुके देकर शिप्रा गिरि का स्वागत किया गया। आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रेष्ठ -10 और किंग कोबरा-10 के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।