}(document, "script")); ICC Rankings: वनडे, टी20 के बाद टेस्ट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग

ICC Rankings: वनडे, टी20 के बाद टेस्ट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग


कवरेज इंडिया स्पोर्ट डेस्क।

India Test Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद अब टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ जहां पहले पायदान पर पहुंच गई है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज थी जबकि कंगारू टीम पहले स्थान पर थी. नागपुर में मिली एकतरफा जीत का लाभ टीम को टेस्ट रैंकिंग में भी और वह सभी फॉर्मेट में वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर-1 टीम बन गई है.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 के पायदान पर काबिज होने में कामयाब हुई है. नागपुर टेस्ट मैच में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के 126 अंक थे जिसके बाद हार मिलने की वजह से उनके 111 अंक ही रह गए. वहीं भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह बनाने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. जिसमें यदि वह इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 3 मुकाबलों में से 2 को भी जीतने में कामयाब होती है तो टीम फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर लेगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने