कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।
Prayagraj। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार की अध्यक्षता में सूबेदारगंज स्टेशन पर USFD Testing पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संरक्षित रेल परिचालन में USFD Testing की भूमिका और बारीकियों के बारे में बताया गया| इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करत हुए महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार ने कहा की USFD Testing की प्रक्रिया की अच्छी जानकारी हर स्तर पर होनी चाहिए| इस अवसर पर उन्होंने वंहा उपस्थित सुपरवाइजरों व वेल्डरों से उनके कार्य सम्बन्धी जानकारी ली और कर्मचारियों को बेहतर जानकारी के लिए पुरस्कृत भी किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस जानकारी को अपने सहकर्मियों के साथ भी साझा करें। उन्होंने आगे कहा की संरक्षित रेल संचालन में और सभी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है| इस कार्यशाला के आयोजन के लिए उन्होंने प्रयागराज मंडल की टीम को बधाई भी दी।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री शिरीष केसरवानी ,मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री मोहित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री एस आर प्रजापती सहित मण्डल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।