}(document, "script")); सरयुपारिण ब्राह्मण मंच फाऊंडेशन का 18वां सम्मेलन संपन्न

सरयुपारिण ब्राह्मण मंच फाऊंडेशन का 18वां सम्मेलन संपन्न


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो।

मुंबई। सरयुपारिण ब्राह्मण मंच फाऊंडेशन द्वारा आज केसी गांधी स्कूल ऑडिटोरियम, जोकर टॉकीज के पास कल्याण पश्चिम में सरयुपारिण वर वधू सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा सतीश पांडेय ( डीन् सोमैया) ने किया वही कार्यक्रम का उद्घाटन श्री चंद्रकांत त्रिपाठी, पूर्व मंत्री महाराष्ट्र के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, ब्रज मोहन पांडेय (संपादक नवभारत), लेखक, पत्रकार विश्वनाथ सचदेव, डा राधेश्याम तिवारी, डा हृदय नारायण मिश्रा, आनंद दूबे (राष्ट्रीय प्रवक्ता उद्धव शिवसेना), पंकज मिश्रा, राम चंद्र पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सरयूपारीण वर वधु मंच पूरे देश भर में ब्राह्मणों की कन्याओं का विवाह करता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने