कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।
स्वयंसेवी संस्था "चेष्ठा" एवम सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से प्रयागराज जिला के माघ मेला 2023 में पुन: एक महीने चलने वाला नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया गया। इन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरो से हजारों लोग लाभान्वित हुए जिसमें एंजेल लाइफ कॉस्मेटोलॉजी एवं वेलनेस, मयोकेयर प्राइवेट लिमिटेड, ३२ पर्ल्स डेंटल क्लिनिक, एम.वी.एम मोटर्स, आरोग्यवरम हॉस्पिटल एवम् वीरेंद्र हॉस्पिटल का सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा। माघ मेला में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए चुना गया था।
यह भी पढ़ें : भविष्य में जिंदा होने की तकनीक आने की आस के साथ इस कंपनी के पास लोगों ने सुरक्षित कराए 200 शव, एक शव का खर्चा 1.65 करोड़
स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का उद्देश्य लोगों में सामान्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना, सामान्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना और उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता पर परामर्श देना था। शिविर में वहाँ उपलब्ध डॉक्टर ने लोगों को जागरूक करने के लिए नि:शुल्क मास्क और दवाइयों का मुफ्त वितरण, ईसीजी, शुगर जाँच, रक्तचाप जाँच, स्वास्थ्य और स्वच्छता, कोविड, डेंगू, टाइफाइड और डायरिया आदि बीमारियों के विषय मे जानकारी प्रदान कि, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज गुप्ता ने अपना बहुमूल्य समय जनता की सेवा के लिए दिया। साथ ही साथ जनता में कंबल व कंडी जरूरमंद लोगों को उपलब्ध कराई गई। सभी बच्चों को दवाएं और विटामिन टॉनिक प्रदान किए।
यह भी पढ़ें : बीजेपी MLA का बेटा 40 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, BJP MLA के ठिकाने से मिले 8 करोड़... कर्नाटक चुनाव से पहले बड़ा हंगामा
शिविर में शामिल होने वाले अधिकांश लोग खासी एवं बुखार के कारण पीड़ित थे। लोगों को डायरिया, फ्लू और आंखों में मोतियाबिंद जैसी विभिन्न सामान्य लेकिन गंभीर रूप से उपेक्षित समस्याओं का निदान किया गया। भारत में बढ़ते हुए मुख के कैंसर रोग को रोकने के लिए जनता में इसकी रोकथाम के तरीके भी बताए गए एवम गुटके और तंबाकू इत्यादि के खिलाफ जमकर प्रचार किया गया। डॉ. मोहम्मद साकिब (वरिष्ठ मुख कैंसर सर्जन) का समर्थन एवम सेवा भाव सराहनीय रहा। स्थानीय लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ स्वास्थ्य शिविर एक बड़ी सफलता थी।
यह भी पढ़ें : यदि आप गंजे हैं और हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में सोच रहे हैं तो प्रयागराज के इस सेंटर पर चल रहा है धमाकेदार ऑफर
पूरे एक महीने तक चले इन शिविरो में चेष्ठा के संस्थापक डॉ. शशांक खराबंदा ने अपने साथियों श्री अमरेश त्रिपाठी, श्री अलमजीत सिंह, श्री देवेश चौधरी, श्रीमती शेफाली मियां को उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद किया जिनके बिना स्वय सेवी संस्था चेष्ठा इस कार्य को पूरा नही कर पाती, साथ ही डॉ आर.पी मिश्रा (निदेशक वीरेंद्र हॉस्पिटल), डॉ आर.एस वर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, मुकेश जैसवाल, श्रीमति मनु गुप्ता, एवं दीपक जैसवाल के खास योगदान को भी सराहा। स्वास्थ शिविरो में अरोग्यवरम हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ शाश्वत श्रीवास्तव एवं डॉ अंजना का योगदान बहुत ही बहुमूल्य रहा एवम वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. शुभी सहाय, डॉ अमित शुक्ला एवं डॉ राहुल माथुर ने तन और मन से जनता की सेवा के लिए समय निकाला। मिथलेश शर्मा, किरण ठाकुर, सीमा श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य ने भी अपनी सेवाएं प्रदान करी और एन स्वास्थ शिविरो को सफल बनाया।