}(document, "script")); नवरात्रि पर मांस एवम मदिरा बिक्री पर रोक लगाए सरकार : मंगला तिवारी

नवरात्रि पर मांस एवम मदिरा बिक्री पर रोक लगाए सरकार : मंगला तिवारी


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज में 22 मार्च से 30 मार्च रामनवमीं तक नवरात्रि पर्व के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के की मांग की गई है। यह मांग प्रयागराज के झूंसी निवासी मंगला प्रसाद तिवारी ने अपनी सामाजिक संस्था 'मदद फाउंडेशन' के माध्यम से योगी सरकार को पत्र लिखकर की है। मंगला प्रसाद तिवारी का कहना है कि हम सभी हिंदू नवरात्रि में प्याज-लहसुन का भी सेवन नहीं करते हैं, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर एवम सभी मांस विक्रेताओं से हिंदू भावनाओं को समझने और नवरात्र के दिनों में अपनी दुकानें बंद करने की अपील की है। यह सद्भाव को बढ़ावा देगा।

आगे उन्होंने कहा, कि मेरी मांस विक्रेताओं से यही अपील है कि सप्तमी, अष्टमी और नवरात्रि के दिन बूचड़खाने न खोलें। बूचड़खाने बंद रहेंगे तो मांस नहीं बिकेंगे। मंगला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि नवरात्र के दौरान पूरे प्रयागराज क्षेत्र में मांस और शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किया जाए, नवरात्रि के दौरान लोग मंदिर में पूजा करने जाते हैं। इस दौरान लोग प्याज और लहसुन तक नहीं खाते. ऐसे में मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों से वह असहज हो सकते हैं। गौरतलब है कि मंगला प्रसाद तिवारी सामाजिक संस्था 'मदद फाउंडेशन' के संस्थापक हैं, यह और इनकी पत्नी अमृता तिवारी अपनी संस्था के माध्यम से प्रयागराज जनपद में जरूरतमंदों हेतु कपड़े एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने