}(document, "script")); विश्व आयुर्वेद परिषद प्रयागराज द्वारा धूमधाम से मनाया गया भारतीय नव वर्ष का कार्यक्रम

विश्व आयुर्वेद परिषद प्रयागराज द्वारा धूमधाम से मनाया गया भारतीय नव वर्ष का कार्यक्रम


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज। आज विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयागराज के तत्वावधान मे आल इंडिया सेवा समिति के सभागार में वर्ष प्रतिपदा ( भारतीय नव वर्ष ) का कार्यक्रम धूम धाम से आयोजित किया गया । कार्यक्रम में परिषद के चिकित्सकों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल एवं अबीर लगा कर नव वर्ष की बधाइयाँ दीं । कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती एवं भगवान धन्वंतरि पूजन,दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चार आदि से हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयाग इकाई अध्यक्ष डॉ ० जे ० नाथ ने की तथा संचालन सचिव वैद्य नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया ।

इस अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ सह प्रभारी वैद्य प्रेमशंकर पाण्डेय जी ने नव संवत्सर की उपयोगिता, काल गणना एवं आयुर्वेद में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाल । प्रयाग इकाई  के संस्थापक एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ ० शालिग्राम गुप्त जी ने सभी को बधाई देते हुए भारतीय नव वर्ष की विशिष्टता बताई तथा सभी को बधाई दी । 

प्रांतीय सचिव डॉ ० सुधांशु शंकर उपाध्याय जी  ने वसंत ऋतु में होने वाले रोगों, उसके उपचार तथा आहार विहार पर प्रकाश डाला । प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ ० एम ० डी ० दुबे जी ने श्रीअन्न ( मिलेट्स / मोटा अनाज ) के गुणों एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला । डॉ ० अमिता सिंह ने मंगलाचरण तथा श्री ब्रह्म शंकर द्विवेदी ने परिषद गीत का पाठ किया तथा डॉ ० एस० सी० दुबे, डॉ० बी० डी० तिवारी ,डॉ० अशोक केसरवानी ,डॉ० पी० सी० केशरी एवं  डॉ० अतुल पाण्डेय ने नव वर्ष पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम में डॉ० सतीश आत्रेय , डॉ ० आशुतोष , डॉ ० रविशंकर गुप्ता , श्री दीनानाथ जायसवाल , श्री आलोक , श्री शुभम एवं परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे । सभाध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन तथा  परिषद मंत्र के साथ सभा का समापन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने