कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।
जंघई। पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 17/23 धारा 302/201/427 भादवि से सम्बन्धित विवेचना से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को आशनाई के चक्कर में मृतक सर्वजीत तिवारी पुत्र आशाराम तिवारी निवासी ग्राम पतैया (बैरहना) थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज की दिनांक 22 फरवरी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर शव को ग्राम पुरेसवां स्थित प्रधान तारा तालाब के पास फेंक दिया गया था। जिसका सफल अनावरण करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार थाना बरसठी जौनपुर मय टीम के द्वारा दिनांक 5 मार्च को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार गौतम एवं उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त (आला कत्ल) कुल्हाड़ी की बरामदगी किय आवश्यक कार्रवाई उपरान्त न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।सम्बन्धित अभियोग- 1. मु0अ0सं0 17/23 धारा 302/201/427 भादवि थाना बरसठी जौनपुर।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1.अभियुक्त नीरज कुमार गौतम पुत्र अमरबहादुर गौतम निवासी बशहरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
2. बंटी उर्फ आकाश गौतम पुत्र अशोक कुमार नि0 पतैया थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज गिरफ्तार बाल अपचारी अभियुक्त, 3. करन कुमार गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी बसहरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर। 4. शुमम पुत्र देवेन्द्र गौतम निवासी बसहरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर। बरामदगी का विवरण-1. घटना में प्रयुक्त (आला कत्ल) कुल्हाड़ी, 2.एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-1.थानाध्यक्ष दिनेश कुमार थाना बरसठी जनपद, स0उ0नि0 राजकुमार यादव, हे0 का0 नरेन्द्र सिंह, का0 सुरेश यादव, का0 दुर्गेश गौड़, का0 अंकित राय, का0 रघुराज सिंह, का0 विजय प्रताप,का0 संजय पटेल थाना बरसठी जनपद जौनपुर आदि लोग शामिल रहे।