}(document, "script")); Bihar Politics: 'महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे और खुद सत्ता से बेदखल...'

Bihar Politics: 'महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे और खुद सत्ता से बेदखल...'

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

मोतिहारी: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बिहार में भी महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे, तो हो गई उनके साथ ही खेला और उनको पता भी नहीं चला. सरकार गिराने चले थे और खुद सता से बेदखल हो गए. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे थे.


जनसभा को किया संबोधित 

वहीं अपने राजद कोटे के कल्याणपुर विधायक मनोज यादव के पिता एवं पूर्व विधायक जमुना यादव के नौवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने तेजस्वी यादव पहुंचे. कार्यक्रम कोटवा प्रखंड के जमुनिया गांव में आयोजन किया गया था. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और फिर यमुना यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. 

कार्यक्रम का आयोजन दिवंगत विधायक जमुना यादव के विधायक पुत्र मनोज यादव ने किया था. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी वाले बिहार में भी महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे. लेकिन उनके साथ ही खेला हो गया और उनको पता भी नहीं चला. सरकार गिराने चले थे और खुद सता से बाहर हो गए.''

दिवंगत विधायक के पुत्र मनोज यादव कल्याणपुर के राजद विधायक हैं. मनोज यादव प्रतिवर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. जिस कार्यक्रम में भाग लेने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे थे. तेजस्वी यादव के स्वागत में महागबंधन के सभी दल के नेता जिले भर से आये थे. तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करने के बाद मनोज यादव के घर पहुंचे. जहां तेजस्वी यादव ने जमुना यादव की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद,कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत समेत महागठबंधन के कई विधायक व नेताओं ने संबोधन भाषण किया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने