}(document, "script")); ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ को BJP ने बनाया कैंपेन सॉन्ग, गाने में प्रदेश के माफियाओं का जिक्र

‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ को BJP ने बनाया कैंपेन सॉन्ग, गाने में प्रदेश के माफियाओं का जिक्र

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई और 11 मई को मतदान होना है। जिसे लेकर एक तरफ तो सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को ट्वीट किया गया है। जिसके जरिए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। वीडियो में यूपी बीजेपी की तरफ से एक नया कैंपेन सॉन्ग 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए' लॉन्च किया गया है।

बताया जा रहा है कि चुनाव में प्रचार वाहनों पर इस सॉन्ग को दिखाया जाएगा. इस गाने के बोल हैं, ''गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर यूपी को वापस जलाइए. यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम्हीं तो थे. जेपी के सपने तोड़ दिए, वो बेटे तुम्हीं तो थे. एक बार फिर से टोंटी चुराइए. गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए.''

अतीक-मुख्तार के बहाने सपा पर निशाना

एक तरफ अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस बात को नगर निकाय चुनाव में जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है कि अपराधियों और माफियाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार में संरक्षण मिला. इसमें अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे नाम भी शामिल हैं. 4 मिनट के इस गाने के वीडियो में दो बार अतीक अहमद को दिखाया गया.पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नगर निकाय चुनाव में लोगों के बीच जा कर समाजवादी पार्टी और अतीक अहमद के कनेक्शन को भी याद दिलाना चाहती है. जानकारी के मुताबिक, निकाय चुनाव में बीजेपी के एलईडी प्रचार वाहनों पर भी इस गीत को दिखाया जाएगा. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने