}(document, "script")); श्री धाम अयोध्या में अखंड रामायण पाठ और विशाल भण्डारा हुआ संपन्न

श्री धाम अयोध्या में अखंड रामायण पाठ और विशाल भण्डारा हुआ संपन्न


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

अयोध्या । मानस परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री धाम अयोध्या में भव्य अखंड श्री रामचरित मानस पाठ हवन महाप्रसाद भंडारा का आयोजन हुआ संपन्न. जिसमें श्री धाम अयोध्या जी के हर क्षेत्र के संत और महात्मा सहित कई मठाधीशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया और महाराष्ट्र के कई संस्थानों ने भी अपनी सहभागिता जताई और लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरे मानस परिवार दिल से बधाई दी. वहीं पर प्रमोदकुमार हंसराज पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष, मानस परिवार सेवा ट्रस्ट (रजि) ने मानस के इस महाकुंभ में आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओ, प्रचार प्रसार करने वाले सभी पत्रकार, मिडिया के बंधुओ, रामभक्तो को विदाई देने रेलवे स्टेशन पर आने वाले सामाजिक संस्था, राजनीति जगत के मान्यवर,मानस परिवार के परिजन,सभी मानस, मंडलों ,सभी कलाकार गायक,वादक भाइयों, कार्यक्रम में शामिल होने वाले आए सभी देवतुल्य अतिथि गण के साथ अथक सेवा कार्य से सेवा करने वाले रामभक्त रामसेवक बालक,युवा , मानस परिवार के सभी पदाधिकारियों समस्त कार्यकताओं को कोटी कोटी प्रणाम, धन्यवाद,आभार,आप सभी के सहयोग से इतना बडा यज्ञ सफल हो पाया है,इस यज्ञ के दिव्य सफलता का श्रेय आप सभी को, आप सभी को पुनः पुनः प्रणाम,आप सभी का स्नेह, प्यार, विश्वास बना रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने