}(document, "script")); साँप ने युवक को काटा, साँप की हुई मौके पर मौत, यूपी के अलीगढ़ का मामला

साँप ने युवक को काटा, साँप की हुई मौके पर मौत, यूपी के अलीगढ़ का मामला


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो अलीगढ़ 

अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के ग्राम नगला मंदिर की है, जहां सांप को पकड़ने गए एक युवक को सांप ने काट लिया, जिसके बाद साँप की मौके पर ही मौत हो गई,और युवक बिल्कुल स्वस्थ्य नजर आया,

वहीं मामले की जानकारी देते हुए घायल युवक बॉबी पुत्र सुरेश चंद ने बताया कि गांव में एक घर में सांप निकल आया था जिसके बाद गांव में शोर शराबा होने लगा और घर में साप मिलने की सूचना उसको दी गई जिसके उपरांत में सांप को पकड़ने के लिए घर में पहुंचा और जैसे ही उसने सांप को पकड़ा तभी सांप ने उसको काट लिया काटने के बाद सांप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वह सही सलामत है वहीं परिजनों के द्वारा उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका मेडिकल परिक्षण किया गया और वह बिल्कुल स्वस्थ हालत में पाया गया वही घायल युवक का कहना है कि यह एक करिश्मा है जो आज वह जिंदा है।

वीडियो




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने