}(document, "script")); प्रयागराज। अकेला जिला जहां पांच जनप्रतिनिधियों की हुई हत्या

प्रयागराज। अकेला जिला जहां पांच जनप्रतिनिधियों की हुई हत्या


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज सूबे का इकलौता ऐसा जिला है जिसने पांच जनप्रतिनिधियों का मर्डर देखा है। विधायक जवाहर यादव उर्फ पंडित की 1996 में हत्या के लिए पहली बार एके-47 तड़तड़ाई तो लोग थर्रा उठे। 25 जनवरी 2005 को धूमनगंज में चारों तरफ से घेरकर राजू पाल को गोलियों से छलनी कर दिया गया तो वहीं एक अक्तूबर 1993 को गोलियों से छलनी हुए फूलपुर के तत्कालीन विधायक महेंद्र प्रताप सिंह ने 18 दिन बाद दम तोड़ दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने