}(document, "script")); नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा में बग़ावती तेवर शुरू, भाजपा नेता पप्पन सिंह ने अन्नू सरोज को निर्दलीय प्रत्याशी किया घोषित

नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा में बग़ावती तेवर शुरू, भाजपा नेता पप्पन सिंह ने अन्नू सरोज को निर्दलीय प्रत्याशी किया घोषित


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह उर्फ़ पप्पन सिंह ने हीरागंज स्थित डिग्री कालेज में प्रेसवार्ता आयोजित कर नवसृजित नगर पंचायत हीरागंज से अपने समर्थन में नगर पंचायत वार्ड सात परान का पुरवा निवासी अन्नू सरोज को निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा नेता द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी लड़ाने के ऐलान से भाजपा जिला इकाई में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेता पप्पन सिंह ने कई जिलास्तरीय नेताओं पर ख़ुद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये कहा कि समय आने पर उन सभी के नाम उज़ागर करेगे। भाजपा के कद्दावर नेता के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह उर्फ़ पप्पन सिंह जाने जाते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि हमने पूरे नगर पंचायत में जनता के बीच में सदैव रहकर के जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए, सर्वसमाज को एक सूत्र में जोड़कर बहतर विकास का कार्य करने का काम किया है। आज जिले के तथाकथित भाजपा नेता नहीं चाहते है कि नगर पंचायत हीरागंज में अमनचैन कायम रहे व बेहतर विकासकार्य जनता को देखने को मिले। इसलिए ऐसे प्रत्याशी को अपना प्रत्याशी घोषित करवाने में लगे हुए हैं जो किसी अराजकतत्व की कठपुतली बन करके नगर पंचायत का बेमन से विकास का कार्य करें, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। और जनता के बीच में सदैव रहकर उनके बीच में हर शै रहने वाली शिक्षित एवं समाजसेवी अनु सरोज को नगर पंचायत हीरागंज के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर उन्हें खुद के साथ नगर पंचायत कि जनता भारी मतों से जिताने का काम करेगी वही विरोधियों को एक बार फिर से मात खानी पड़ेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने