}(document, "script")); प्रख्यात हिन्दू धर्मगुरु पूज्य रतन वशिष्ठ महराज सिंगापुर के लिये हुए रवाना

प्रख्यात हिन्दू धर्मगुरु पूज्य रतन वशिष्ठ महराज सिंगापुर के लिये हुए रवाना


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रख्यात सनातन धर्म गुरु पूज्य श्री रतन वशिष्ठ महराज राजस्थान की धरती से पूरी दुनिया मे अभी सनातनी विचारधारा का गौरव बढ़ाकर सुर्खियों में रहें।लेकिन अब प्राप्त सूचना के आधार पर प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवम सनातन धर्मगुरु काशी नगरी के पूज्य श्री वशिष्ठ जी महराज अब 17 से 21 अप्रैल विदेश की धरती सिंगापुर में एक अमेरिकन रिसर्च संस्थानं, इंटरनेशनल अष्ट्रोलॉजर फेडरेशन की ओर से आयोजित "द वर्ड हिन्दू धर्मा सीनेट 2023"में वैश्विक राज्यपाल (ग्लोबल गवर्नर के रूप में प्रतिभागी होंगे,और साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में सनातन वैदिक संस्कृति पर अपना व्याख्यान करेंगे,इस सभा मे दुनिया भर के प्रतिष्ठित विचारक,व धर्म गुरु भाग ले रहे हैं।

यह भारतीय सनातन संस्कृति हेतु गौरव का विषय है।महराज श्री को अभी से अनेको अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई दी जा रही हैं,लोग अपने तरीके से शुभ भावना व सहयोग भी कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने