जय प्रकाश तिवारी। जौनपुर
शाहगंज। विकास खण्ड-खुटहन की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में ईद मिलन समारोह एवं पंचायत भवन व सी.सी.रोड के लोकार्पण का कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुवा अपने व्यक्तित्व के अपार दौलत के मालिक, नेतृत्व के धनी, विधानसभा शाहगंज में असहाय एवं मजलूमों के उम्मीद की किरण परम आदरणीय श्री श्री रमेश सिंह जी (माननीय विधायक-365 शाहगंज) के कर कमलों द्वारा पंचायत भवन एवं सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया माननीय विधायक श्री सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है।भाजपा समर्थित निषाद राज पार्टी के विधायक श्री रमेश सिंह ने कहा कि पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों को लाभ पहुंचाने तक जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी। पंचायत भवन व सी.सी. रोड की गुणवत्ता देख गदगद माननीय विधायक श्री सिंह ग्राम प्रधान शसीदा जहाँगीर खान की जम कर तारीफ करते हुवे बोले क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी इसके लिये मेरा साथ सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा माननीय विधायक श्री सिंह ने ग्राम पंचायत को ईद की बड़ी सौगात देते हुवे ग्राम प्रधान शसीदा जहाँगीर खान को उनकी ग्राम पंचायत मोहम्मपुर (महमूदपुर) के विकास में कोई बाधा नहीं आयेगी का आश्वासन देते हुवे हर संभव मदद करने का भरोसा दिये । ग्राम प्रधान शमसीदा जहाँगीर खान ने आये हुवे सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विकास खण्ड खुटहन के तक़रीबन सम्मानित ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, के साथ- साथ गनी खान, कय्यूम खान(लाला) मोहम्मद रफीक खान (नन्न्हु) मोबीन खान, अब्दुल अहद खान, हाजी लाल मोहम्मद, वकील खान, पप्पू सिंह, सुरेश निगम, मया शंकर निगम, राजकुमार निगम, अशोक निगम, अब्बुल खान, बसन्तलाल मौर्या, अब्दुल्लाह अकील आज़मी, राईस खान, सऊद अंसारी, अबरार खान, सभाजीत मौर्या, मुरारी मौर्य, विजयपाल मौर्य (अध्यापक) इलियास खान, एकरामुद्दीन खान, असलम खान, अब्बास खान, एकरार खान, बृजेश दुबे, नीरज दुबे, विनीत तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर एम.एच.खान एवं संचालन सय्यद मोहम्मद मुनीम (अध्यापक) ग्रामीण विकास इण्टर कॉलेज मखदूमपुर पटैला द्वारा किया गया.