}(document, "script")); नवयुवक ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव

नवयुवक ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद स्थित थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गारापुर चौराहे पर नवयुवक ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में पूरे हर्षोल्लास के साथ श्री परशुराम जयंती मनाई गई जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए इस अवसर पर एक स्वर ने लोगों ने मांग की क्रांतिकारी मंगल पांडे की मूर्ति एवं उनके नाम से चौराहा एवं सड़कों को लेकर आवाज उठाई और उपस्थित जनमानस ने कहा कि हम यह आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे शीघ्र ही अंदावा चौराहे को मंगल पांडे चौराहे का दर्जा दिलवाने का काम करेंगे इस अवसर पर सम्मानित होने वाले विशिष्ट लोगों में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कांत पांडे अधीक्षक जीएसटी भारत सरकार एवं सम्मानित किए गए लोगों में पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी,  राजेंद्र कुमार तिवारी एवं त्रिकाली , शिवदत्त त्रिपाठी, नागेंद्र मिश्र, पंडित पंकज पांडे यूनियन अध्यक्ष, आरपी शुक्ला पूर्व एरिया मैनेजर, हौसला प्रसाद मिश्र जी एम आई एरिया, आनंद पांडे समाजसेवी जितेंद्र शुक्ला,  पिंटू शुक्ला, उमेश तिवारी, रवि द्विवेदी, शिवम नंदन त्रिपाठी अरुण शुक्ला अखंड भारत श्री श्याम जी त्रिपाठी, लोकेंद्र त्रिपाठी प्रभारी थाना थरवई को अंगवस्त्रम एवं परशुराम भगवान की दिव्य प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को मूर्त एवं भव्य रूप देने में मुख्य रूप से भूमिका निभाने में


कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में मुख्य रूप से भूमिका अदा करने में नवयुवक ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश मिश्र प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र त्रिपाठी शेष नारायण त्रिपाठी प्रमोद शुक्ला सूर्यमणि पांडे शिशिर मिश्र कृष्ण बल्लभ द्विवेदी  विजय तिवारी हरिकेश कुमार तिवारी शारदा प्रसाद शुक्ला भुवनेश कुमार शुक्ला कृष्ण देव दुबे संजय पांडे हरसू प्रसाद शुक्ल अनुराग मिश्रा दिलीप मिस्र डॉ एन मिश्र रामसूरत दुबे मनीष तिवारी संजय शुक्ला आशीष शुक्ला विकास तिवारी पुनीत पांडे पवन दुबे अनुराग मिश्र मनीष त्रिपाठी कमलाकांत शुक्ला राजेश शुक्ला आदि हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने