}(document, "script")); डोभी बजरंगनगर में ऐतिहासिक शिवकथा कलश यात्रा से प्रारम्भ

डोभी बजरंगनगर में ऐतिहासिक शिवकथा कलश यात्रा से प्रारम्भ


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महराज के सानिध्य में दिव्य ऐतिहासिक शिवमहापुराण की कथा का प्रारंभ कलश यात्रा से हो चुका है,इसमें 108 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई।

प्रतिदिन यहाँ सुबह में रुद्रभिषेक व पार्थिव पूजन होगा,सायं काल मे शिवकथा के पवित्र ज्ञान गंगा में स्नान कराया जाएगा।कथा सार्वजनिक है,अतः इसमें कोई भी यजमान बनकर या वैसे भी स्रोता रूप में शामिल हो सकता है।महराज जी कहते है,की यह कथा सभी पाप ताप संताप व पितृ दोष से समूल मुक्ति देने वाली है।बस इसे अपना समझ कर करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने