कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
प्रतापगढ़। यूपी के बड़का जिला प्रतापगढ़ में जहां पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जिले के कप्तान सतपाल अंतिल को किया गया सम्मानित तो उसी के बाद से जिले में बदमाशो ने देना शुरू किया पुलिस प्रशासन को चुनौती। जहां एक तरफ यूपी पुलिस एनकाउंटर कर अपराधियों पर कस रही शिकंजा, तो वहीं प्रतापगढ़ जिले में एक के बाद एक घटनाएं आ रही सामने और पुलिस के हाथ अपराधियों की पकड़ से है दूर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जिले में दबंगई का मामला आ रहा सामने। चाहे वह मुख्यालय से दूर स्थित जेठवारा थाना का मामला हो या फिर मुख्यालय पर स्थित नगर कोतवाली का हो मामला। बताते चले कि बीते दिन ही जिले में आईजी रेंज प्रयागराज ने किया था निरीक्षण। बताते चले कि प्रतिदिन सोशल मीडिया पर जिले की पुलिस करती है पैदल भ्रमण और अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए करती है चेकिंग परन्तु उसके बावजूद भी लगातार जिले में एक के बाद एक हो रहा मामला किंतु पुलिस प्रशासन अपराधियों तक पहुंचने में है फेल। बताते चले कि प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत मेडिकल स्टोर से बदमाश बेखौफ होकर कैश काउंटर से निकाल रहे थे पैसा जिसका विरोध करने पर मेडकिल स्टोर संचालक पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग। जिसमे किसी तरह से जिला अस्पताल चौकी पर भागकर बचाई अपनी जान। जिले के नगर कोतवाली का है मामला।