}(document, "script")); बड़ा खुलासा: माफिया अतीक ने माना दाऊद इब्राहिम और ISI से मेरा सीधा कनेक्शन, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगाता था हथियार, पढ़िए विस्तार से

बड़ा खुलासा: माफिया अतीक ने माना दाऊद इब्राहिम और ISI से मेरा सीधा कनेक्शन, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगाता था हथियार, पढ़िए विस्तार से


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी रिमांड कॉपी में गैंगस्टर अतीक और उसके गैंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद और अशरफ पाकिस्तान से हथियार मंगाता थे. फिर ड्रोन के जरिए पंजाब सप्लाई की जाती थी. फिर पंजाब की तरफ जो हथियार गिराए जाते थे उसकी खरीद फरोख्त की जाती थी. यूपी पुलिस ने रिमांड में लिखा है कि पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाते थे. फिर उस हथियार को आरोपी कुछ व्यक्तियों से खरीदते थे. कवरेज इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने रिमांड अर्जी में लिखा है कि जेल से आरोपियों की पहचान नहीं हो सकती, इस वजह से आरोपी की रिमांड जरूरी है. रिमांड पर लेने के बाद आरोपी को उस जगह पर ले जाया जाएगा, ताकि उनकी पहचान हो सके.माफिया अतीक अहमद के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी की मदद से दाऊद इब्राहिम से गैंग के संपर्क में आया था अतीक. इसके बाद पाकिस्तान के रास्ते अतीक गैंग हथियारों की सप्लाई करने लगा. माफिया अतीक अहमद इंटर स्टेट गैंग 227 का सरगना है. विदेशी हथियार बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थी. अब अतीक के आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भी एनआईए जांच कर सकती है. मालूम हो कि एनकाउंटर में ढेर असद और गुलाम के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने