कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज : प्रयागराज में फर्जी वोटिंग करने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अकेले करेली थाना क्षेत्र में ही 5 महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया जिनमें से दो आधार कार्ड एक ही आधार कार्ड नंबर पर थे। इसके अलावा झूसी,अल्लापुर,तेलियरगंज से भी फर्जी आधार कार्ड के साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए डीसीपी नगर दीपक भूकर द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 7 महिलाओं झूसी (02) एवं करेली (05) थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास नकली आधार कार्ड बरामद हुए हैं इसके अलावा भी कई स्थानों पर फर्जी वोटिंग एवं मारपीट करने की बात सामने आई है, जिस पर पुलिस अभी जांच कर रही है एवं पूरे मामले की तस्कीन होने के बाद उनके खिलाफ भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित चुनाव कराने के उद्देश्य इस बार पुलिस के अलग-अलग विभागों की कई टीमों को लगाया गया है एवं जरा सा संदेह होने पर भी इनके द्वारा मतदान करने आए हुए लोगों की तलाशी ली जा रही है। प्रयागराज में अब तक मारपीट की दो जगह पर घटना सामने आई है जिसमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र एवं हंडिया थाना क्षेत्र में यह घटनाएं हुई हैं, जिसे पुलिस की टीम द्वारा समय रहते काबू में कर लिया गया है। वहीं फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़े गए लोगों में 7 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसके अलावा 13 से ज्यादा लोगों को संदेह के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर हिरासत में लिया गया है।