कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
बॉलीवुड एक्शन पैक्ड फिल्म ‘छत्रपति’ 12 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसको लेकर आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें इस फिल्म के अभिनेता दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपर स्टार साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा और खूबसूरत अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘छत्रपति’ एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा हैं, जिन्हें आरआरआर, बाहुबली सीरीज और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय काम के लिए जाने जाते हैं। इसलिए पटना - बिहार के लोगों से अपील है हमारी फिल्म को थियेटर में जाकर देखें।
वहीं, साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने फिल्म में अपनी भूमिका और पटना आने के अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि पटना के लोग मुझे पसंद आए और यहाँ का लिट्टी चोखा भी मजेदार था। पहली बार बिहार आया हूँ। लोगों से यहाँ खूब प्यार मिला है। हैदराबाद से दूर पटना जैसे शहरों में लोगों की दीवानगी ने मुझे प्रभावित किया है। एक बात कहूँ, दर्शकों के प्यार की वजह से ही मुझे छत्रपति मिला है, इसलिए हमारी फिल्म को सभी सिनेमाघरों में जाकर देखें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाषा मेरे लिए कोई बैरियर नहीं है। रवि किशन के साथ मैंने फिल्म किया है। उनके रेफरेंस से भोजपुरी की कुछ फिल्में देखी है। अगर अच्छी कहानी वाली फिल्म मिली तो जरूर करना चाहूँगा। हिंदी भाषा को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदी स्कूल में सेकेंड भाषा थी। हिंदी लिखना पढ़ना आता है, लेकिन बोलने का अभ्यास नहीं। लेकिन फिल्म छत्रपति में वो भी सीखने को मिला।
साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने कहा कि फिल्म छत्रपति में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। यह मेरी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसमें एक्शन,ड्रामा और रोमांस है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करने वाले हैं। छत्रपति में बेहद जबरदस्त तरीके से हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टंट सीन फिल्मायें गये हैं। छत्रपति मेरे लिए कई मायनों में एक खास फिल्म है। वीवी विनायक ने मुझे मेरे तेलुगु डेब्यू में निर्देशित किया था और अब वह मेरे बॉलीवुड डेब्यू के भी निर्देशक हैं। वह मेरे लकी चार्म रहे हैं। उनके क्राफ्ट से मैंने बहुत कुछ सीखा है। उनके साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव रहा है।
फिल्म को लेकर अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने कहा कि “छत्रपति” मेरी पहली पैन इंडिया फिल्म है और इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है। श्रीनिवास बेलमकोंडा के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। छत्रपति एक्शन पैक्ड एंटरटेनर फिल्म है जिसे सभी वर्ग के दर्शक बेहद पसंद करने वाले है। नुसरत ने कहा कि मुझे लोगों ने मराठी, दक्षिण भारत आदि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के लिए पूछा था। आज भोजपुरी के लिए भी पूछा गया। तो मैं यही कहूँगी कि मैं हर भाषा की फिल्म में काम करना चाहती हूँ। मैंने आर आर आर और बाहुबली जैसी फिल्में देखी थी, लेकिन आईडिया नहीं था, वे लोग कैसे फिल्म बनाते हैं। फिर मुझे यह फिल्म ऑफर हुई और इसमें मैंने सब बेहद करीब से देखा। इसलिए, यदि कोई फिल्म अच्छी है तो वह हर जगह पसंद की जा रही है, तो जरूर किसी भी भाषा में फिल्म करूंगी। उन्होंने कहा कि पटना मैं पहली बार आई हूँ। यहाँ रियल फैंस से मुलाकात हुई। पटना की यात्रा मेरे लिए सफल रही।
उल्लेखनीय है कि वी. वी. विनायक द्वारा निर्देशित और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) प्रस्तुत 'छत्रपति', एस.एस. राजामौली की फिल्म का आधिकारिक रीमेक है जिसमे प्रभास लीड रोल में नज़र आये थे। इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ होगी।