}(document, "script")); भगवान दास प्रहलाद दास एंड संस का भव्य शुभारंभ

भगवान दास प्रहलाद दास एंड संस का भव्य शुभारंभ


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज जिले की शान आपकी विश्वसनीय प्रतिष्ठान भगवान दास प्रहलाद दास  चौक ब्रांच के बाद अब शहर के सिविल लाइंस में ताशकंद मार्ग सेंट जोसेफ कालेज के पास में आज दिनांक 03 मई 2023 को भव्य शुभारंभ हुआ ।

सिविल लाइंस की इस नवीन ब्रांच में सभी प्रकार की मिठाई, नमकीन एवम ड्राई फूड उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध रहेंगी ।


आज सिविल लाइंस स्थित नवीन ब्रांच की शुभारंभ के समय प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने चौक की 180 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित दुकान को सिविल लाइंस एरिया में आने पर अपनी शुभकामनाएं दिया जिनमे  अध्यक्ष श्री सुशील खरबंदा , श्री शिव शंकर सिंह ( महामंत्री) , श्री अमित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), श्री शशांक जैन (उपाध्यक्ष) सहित  गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।

संस्थान के प्रोपराइटर अंकित सुबोध गुप्ता जी ने बताया कि प्रयागराज के लोगो का प्यार और आशीर्वाद हमारे फर्म को लगातार 4 पीढ़ी से मिलता रहा है।

उन्ही के आशीर्वाद से हम आज सिविल लाइंस में नए शाखा का उद्घाटन किए है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने