}(document, "script")); 7 साल की अनुप्रिया बनीं दुनिया की नम्बर 1 शतरंज प्लेयर

7 साल की अनुप्रिया बनीं दुनिया की नम्बर 1 शतरंज प्लेयर


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज के नैनी  में रहने वाली 7 साल अनुप्रिया यादव शतरंज में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई है। अनुप्रिया ने 1307 अंको के साथ विश्व में नंबर 1 पॉजिशन हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। अनुप्रिया नैनी इस्थित बेथनी कॉन्वेंट 

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ की तरफ से जून महीने की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश की बेटी अनुप्रिया ने 1307 अंक हासिल कर देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने विश्व में नंबर 1 पॉजिशन हासिल की है। वहीं, फ्रांस की बूनी नंबर 2 पर है। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की वारिसा हैदर और चौथे नंबर पर इंग्लैंड की नवी कोनारा को जगह मिली है। वहीं, पांचवा स्थान भारत की रहने वाली संस्कृति यादव ने हासिल किया है। उन्हें 1223 अंक मिले हैं

अनुप्रिया की इस उपलब्धि को लेकर बेथनी कॉन्वेंट स्कूल ने अनुप्रिया और उसकी बहन को सम्मानित किया। बेथनी कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर शमिता ने घोषणा की है कि अनुप्रिया को स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी। साथ ही साथ उसके बेहतर भविष्य के लिए हर सार्थक प्रयास स्कूल प्रशासन करेगा.

बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के खेल शिक्षक मो साबिर ने कहा कि खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर सही मार्गदर्शन मिलना चाहिए।ताकि वे खुद को निखार सकें प्रत्येक बच्चे  में विशेष क्षमता होती है यह क्षमता पहचान करना  कोच का कर्तव्य है  अनुप्रिया ने स्कूल के साथ-साथ शहर और देश का नाम रोशन किया मेरी कामना है कि वह अपने जीवन में अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने