कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
जंघई । प्रयागराज के थाना सरायममरेज के जंघई बाजार में बुधवार की शाम सवा पांच बजे पुरानी रंजिश को लेकर एक ही गांव के दो युवकों में हुई मारपीट के पश्चात एक युवक के द्वारा दूसरे युवक पर की गई फायरिंग से ग्राम जलालपुर थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज निवासी लालजी यादव पुत्र रूरी यादव के जांघ के पास पर गोली जाकर लगी जिससे वे लहूलुहान हो कर गिर पड़े और एंबुलेंस से जंघई में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात प्रयागराज के बेली अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका आपरेशन के पश्चात फंसी गोली को बाहर निकाला गया। एक प्रश्न के उत्तर में जंघई चौकी प्रभारी सुधीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि आपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और संभव है कि 315 बोर कट्टे से फायरिंग किया गया है हम अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है लेकिन अपराधी अभी पकड़ से बाहर है लेकिन वे जल्द ही पकड़े जाएंगे। फिलहाल सरायममरेज पुलिस शीशी कैमरा और फुटेज के सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस घटनाक्रम से व्यापारियों किसानों व क्षेत्रवासियों में भर व्याप्त है दिनदहाड़े हुई इस घटना से आतंक का माहौल पैदा हो गया है।