विजय मिश्र। कवरेज इंडिया भदोही
भदोही। विकास खण्ड डीघ के सीखापुर, सागररायपुर निवासी सुरेश चन्द्र पाण्डेय के पुत्र डॉ0 अभय पाण्डेय का दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामानुजन कालेज में कामर्स विषय में अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर जनपदवासियों ने बधाई दी है। डॉ0 अभय पाण्डेय क्लास 10 व 12 में जनपद के टापर्स रहें है। तत्पश्चात् उन्होंने इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय से बीकाम, एमकॉम में गोल्ड मेडिलिस्ट रहे है। उन्होंने इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के प्रोफेसर अजय कुमार सिंघल के निर्देशन में ‘‘टू स्टडी इम्पैक्ट आफ वर्कर पार्टीशिपेसन आफ इण्डस्ट्रीयल रिलेशन’’ में अपना शोध कार्य करते हुए गुणवत्ता पूर्ण थिसिस इसी वर्ष सबमिट किया है। डॉ0 अभय ने नेशनल व इण्टरनेशनल सेमिनारों, कान्फ्रेसों में सहभागिता करते हुए कई रिसर्च पेपर व प्रोजेक्ट वर्क किये है। डॉ0 अभय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिवार, गुरूजनों
, मित्रों को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि उनकी ग्रामीण क्षेत्र में परवरिश होने से वे जमीनी सघर्षो से भली भॉति परिचित है। बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने की भावना को वे अब प्रोफेसर बनकर साकार करेंगे।
डॉ0 अभय पाण्डेय के अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर सागररायपुर प्रधान श्रीमती रिंकू देवी, समाज सेवी अमित पाण्डेय,बाबा मिश्रा, मनीष पाण्डेय , जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने बधाई व शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।