कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। अस्पतालों में मरीजों के साथ मारपीट एवं ओवर बिलिंग का मामला लगातार सामने आता रहता है। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर मानवता शर्मसार हो जाएगी। दरअसल प्रयागराज शहर सरस्वती हार्ट केयर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसके गहने कर्मचारियों द्वारा उतार लेने जाने की खबर सामने आई है जिसके बाद अस्पताल में जमकर बवाल हुआ। परिजनों की मानें तो वह अपने मरीज को लेकर यहां इलाज के लिए पहुंचे थे जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई, हरियाणा जब मरीज का शव लेकर जाने लगे तो अचानक उसके शरीर पर निगाह पड़ी तो पता चला कि शरीर के गहने गायब हैं । परिजनों ने जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की तो अस्पताल प्रशासन ने उल्टा मरीज के परिजनों को ही धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में बवाल शुरू कर दिया जिसके बाद जार्जटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालना शुरू की। सीसीटीवी खंगालने के बाद मरीजों का आरोप सही निकला, अस्पताल की ही कर्मचारियों ने मरीज की मौत के बाद उसके अंगूठी और अन्य गहने उतारे थे। गौरतलब है कि सरस्वती हार्ट केयर अस्पताल में आए दिन बवाल होता रहता है इसके साथ ही ओवर बिलिंग और मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की भी घटनाएं आती रहती है।