कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर नैनी के पाठक मार्केट पर जन - जागरूकता अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे प्रयागराज के प्रसिद्ध न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री अजय कुमार मिश्रा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तथा सिजोफ्रेनिया जैसे मानसिक रोगों के लक्षण व इलाज संबंधित जानकारियों को साझा करते हुए नशा मुक्ति व इसकी रोक थाम पर चर्चा किया।
अजय मिश्रा ने बताया कि नशे की लत छूट सकती है, अगर परिवार जागरूक हो तो लगन व विस्वास के साथ इलाज करवाने पर नशे कि लत जैसी गंभीर कष्टों से मुक्ति पाया जा सकता है।
इस दौरान बैठक के आयोजक व समाज सेवी पं० विजेंद्र पाठक जी ने सभी से यह अनुरोध किया कि तमाम जानकारियों से सीख लेते हुए इसे समाज में जागरूकता प्रसारित करने हेतु उपयोग में लाए व अपने युवाओं को इस अभिषाप से बचाए।
इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी श्री बद्री प्रसाद मिश्र व गजेन्द्र प्रताप सिंह जी ने नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने की मांग की व अपराध निरोधक दस्ते से मनीष विश्वकर्मा जी ने कानून कि सहायता से अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक थाम हेतु प्रयासों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान समाज सेवी विकास दुबे, अरुण मिश्रा, सुल्तान सेख, सर्वेश तिवारी , शनि शुक्ला व प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।