}(document, "script")); बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 वें स्थापना दिवस पर बच्चों में बांटी गई खाद्य सामग्री

बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 वें स्थापना दिवस पर बच्चों में बांटी गई खाद्य सामग्री


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज। बृहस्पतिवार को बैक आंफ बडौदा के 116 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे बैक की सहायता से श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन द्धारा संचालित (बालवाडी वर्ग दिवा पूर्व गणेश नगर) मे नन्हे मुन्ने बच्चो को शैक्षणिक साहित्य एवं खाद्य सामग्री वितरण किया गया, बैक प्रबंधन की तरफ से कलवां खारेगांव शाखा प्रबंधक श्री मनु तिवारी, रामकृष्ण शिंदे, सुमित उपाध्याय, मुंब्रा शाखा प्रबंधक श्री प्रदीपकुमार ने बच्चो को सामग्री वितरण किया, संस्था की बालवाडी शिक्षिका श्रीमती सुशीला यादव, राजेश यादव व सुरेंद्र तिवारी ने अपने विचार प्रकट किये |संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री त्रिवेणी प्रसाद तिवारी जी ने आए सभी गणमान्य जनो का स्वागत अभिनंदन आभार प्रकट किया ,इस पूरे कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्रमणि पाण्डेय  बडे भाई जी ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया । उपरोक्त जानकारी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल ने दी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने