कवरेज इंडिया संवादाता प्रयागराज
प्रयागराज (प्रयागराज)। प्रयागराज की सड़कों से लेकर गली मोहल्ले एवं मलिन बस्तियों में घूम घूम कर जरूरतमंद एवं असहायों को लंच पैकेट वितरण करना, उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेना और यथासंभव मदद करने का काम प्रयागराज की संस्था मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) द्वारा किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) एवं उनकी धर्मपत्नी अमृता तिवारी (Amrita Tiwari) प्रत्येक रविवार को अपने संस्था मदद फाउंडेशन के माध्यम से लगभग 50 से 100 जरूरतमंद एवं असहाय लोगों तक राहत सामग्री के रूप में लंच पैकेट वितरण करते हैं। मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) बताते हैं कि हम प्रत्येक माह एक लक्ष्य लेकर चलते हैं कि कम से कम 200 लोगों को भोजन वितरित कर सकें। मैं प्रत्येक माह अपनी इनकम का 10% हिस्सा इस कार्य के लिए निकालता हूं और उसी से यह कार्य करने की कोशिश करता हूं। लंच पैकेट मैं देने वाली सामग्री को भी हम और हमारी धर्मपत्नी एवं बच्चे खुद घर पर तैयार करते हैं, प्रत्येक रविवार मेनू बदल दिया जाता है।
मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) बताते हैं चूंकि हमें कहीं से कोई अनुदान नहीं मिलता और हम अपनी कमाई का ही 10% हिस्सा इस कार्य में लगाते हैं इसलिए हर बार कोशिश यही रहती हैं कि हमारा एक एक पैकेट ऐसे जरूरतमंद परिवार या व्यक्ति का निवाला बने जिसको वास्तव में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही। इसीलिए हम पति-पत्नी पूरे शहर में ऐसे लोगों को ढूंढ ढूंढ कर लंच पैकेट उपलब्ध कराते हैं। गौरतलब है कि मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) द्वारा प्रत्येक ठंड के मौसम में गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच में अभियान चलाकर कपड़े, जूते, चप्पल, स्वेटर, जैकेट इत्यादि का भी वितरण किया जाता है। इस कार्य के लिए यह संस्था बकायदा लोगों से आवाहन करके उनके पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, स्वेटर, जैकेट इत्यादि एकत्रित करती है और फिर उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया जाता है।