कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
मेरठ से जल लेने हरिदार जा रहे सडक दुघॅटना मे तीन कावंडियो की मौत हो गयी जबकि दस से अधिक घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के लालकुतीॅ क्षेत्र से सोमवार सुबह कावंडियो का एक दल ट्राली पर हरिदार जल लेने जा रहे थे तभी एनएच _58 हाइवे पर मंसुरपुर के पास देवराना होटल के सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ट्राली मे टक्कर मार दी जिससे मौके पर तीन कावंडियो की मौके पर मौत हो गई जबकि दस से अधिक कावंडिया घायल हो गए । घटना सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे तथा घायलो को तत्काल अस्पताल मे भतीॅ कराया मृत्को के परिजनो को घटना की जानकारी दी ।