}(document, "script")); सब्जी विक्रेता को पीटकर 4 किलो टमाटर लूट ले गए दबंग, पढ़िए विस्तार से

सब्जी विक्रेता को पीटकर 4 किलो टमाटर लूट ले गए दबंग, पढ़िए विस्तार से

 

कवरेज इंडिया संवादाता, प्रयागराज

झूसी । टमाटर के दाम आसमान पर क्या चढ़े कि अब उसकी लूट भी शुरू हो गई है। ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला झुंसी थाना क्षेत्र के कुसुमीपुर गांव से सामने आया है। यहां पर शुक्रवार की रात दबंग एक सब्जी विक्रेता को पीटकर चार टमाटर लूट ले गए। मामले की जानकारी होने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को दबोच लिया। देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी।

थाना क्षेत्र के कुसुमीपुर गांव निवासी संतोष देवी गांव में ही ठेले पर सब्जी बेचती है। शुक्रवार की रात तकरीबन नौ बजे गांव के दबंग वहां पहुंचे और टमाटर का भाव पूछा। इसके साथ ही दबंग सब्जी विक्रेता से दस रुपये का टमाटर मांगने लगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने