}(document, "script")); जंघई आरक्षण केंद्र पर नहीं थम रही टिकट की अनियमितता, शाम 6 बजे से पहले ही बंद हो जाता है काउंटर

जंघई आरक्षण केंद्र पर नहीं थम रही टिकट की अनियमितता, शाम 6 बजे से पहले ही बंद हो जाता है काउंटर


कवरेज इंडिया संवादाता। जंघई।

जंघई रेलवे आरक्षण केंद्र पर आए दिन टिकट को लेकर विवाद उत्पन्न होता रहता है, हैरानी की बात यह है कि सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय प्रशासन और आरपीएफ जीआरपी चुप्पी साधे रहते हैं। ताजा मामला शनिवार शाम का है जब रचानपुर बघेड़ी निवासी आर पी शुक्ला शाम करीब 5:00 आरक्षण केंद्र पर टिकट निकालने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। आरपी शुक्ला की मानें तो वह लगभग 5:00 बजे टिकट काउंटर पर पहुंच गए थे लेकिन फिर भी उन्हें टिकट बाबू द्वारा यह कह कर वापस कर दिया गया कि आज टिकट नहीं मिलेगा, आप बहुत लेट आए हैं अब तो टिकट काउंटर बंद हो चुका है। जबकि आरक्षण केंद्र का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है बावजूद इसके टिकट बाबू ने काउंटर बंद कर दिया जिससे वहां लाइन में लगे दर्जन भर लोगों को बगैर टिकट के ही वापस आना पड़ा। टिकट न मिलने से नाराज आरपी शुक्ला सहित अन्य लोगों ने जब टिकट काउंटर पर अपना विरोध दर्ज कराया तो टिकट बाबू का कहना था कि यहां पर हो हल्ला मचाने से कुछ होने वाला है नहीं, मेरी मर्जी मैं चाहे जितने बजे तक टिकट काउंटर खोले रहूं और चाहे जितने बजे तक बंद कर दूं आपसे क्या मतलब। फिलहाल टिकट बाबू के इस रवैया से क्षेत्र के तमाम लोग जो यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आते हैं वह परेशान हैं। चल रही आरक्षण केंद्र की शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा की जाती रही है, लोगों का आरोप है कि टिकट बाबू स्थानीय टिकट दलालों से मिलकर ब्लैक टिकट मिल जाते हैं और उसमें कमीशन खाते हैं यही कारण है कि 8:00 सुबह से 6:00 शाम के बीच में अधिकतर समय तक टिकट काउंटर बंद है वाला नोटिस लगा रहता है। फिलहाल बाबू और स्थानीय प्रशासन के इस रवैया से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने