कवरेज इंडिया संवाददाता प्रयागराज।
शुक्रवार को प्रयागराज सेवा फाउंडेशन की टीम ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से औपचारिक मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। बता दें कि प्रयागराज सेवा फाउंडेशन के संस्थापक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शुक्ला सहित वरिष्ठ पत्रकार मंगला प्रसाद तिवारी (अध्यक्ष, मदद फाउंडेशन) ने शुक्रवार सुबह बमरौली एयरपोर्ट पहुंचकर माननीय विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान टीम द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहन लाल तिवारी का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रयागराज सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न शुक्ला, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यभामा मिश्रा आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रयागराज सेवा फाउंडेशन पूरे भारतवर्ष में सनातन उत्थान एवं जनकल्याण के कार्य कर रही है।