प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव |
कवरेज इंडिया संवादाता। प्रयागराज
कायस्थ के सुख में भले मत जाइए, और अगर कोई कायस्थ मुसीबत में है तो उसके बुलाने का इंतजार मत करिए पहले जाइए और जो सक्षम हो सके उसकी मदद करिए उसके साथ खड़े रहिए। क्योंकि हर कायस्थ हमारा है हमको जान से प्यारा है यह कहना हमारे अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ संघ कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रवीण चंद श्रीवास्तव जी का
अंतरराष्ट्रीय कायस्थ संघ की बैठक में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रवीण चंद श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में हुआ जिसकी अध्यक्षता पूर्व मेयर प्रत्याशी श्री अजय श्रीवास्तव जी ने किया संचालन एडवोकेट श्री मनीष श्रीवास्तव जी ने किया सभी आए हुए कायस्थ पदाधिकारी ने बताया कि ज्यादा संख्या में लोगों को इस मंच में जोड़ना है और इस मंच के माध्यम से अपने कायस्थ बिरादरी का मान सम्मान रखना है जिसमें की हमारे बीच में कायस्थ कुल नायक श्री केके श्रीवास्तव जी ने बहुत ही अच्छी बात लोगों के सामने कहा जो दिल में उतर गई।
हमें आलीशान होटलों में दावत ना करके अपने कायस्थ समाज के जो सबसे नीचे पायदान पर है उनके घर जाकर जन संपर्क करके कायस्थ इतना स्वाभिमानी होता है भूखा रहेगा फिर भी अपने दिल की बात किसी को नहीं कहेगा हम लोगों को जब उसके घर जाएंगे तो उसकी हालात का पता चलेगा और बिना कहे उसकी मदद हम सब मिलकर करें इनकी बात का समर्थन करते हुए प्रदेश सचिव संजय श्रीवास्तव ने भी इस बात का समर्थन किया कि प्रवीण चंद श्रीवास्तव एवं अजय श्रीवास्तव शौर्य दीपश्रीवास्तव कल्पना श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव इनकी टीम हर कायस्थ की मदद के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहते हैं और कार्य भी करते हैं इसी कड़ी में शिक्षक श्री कुलदीप नारायण श्रीवास्तव जी ने अपने विचारों से सभी को अवगत कराया
बैठक में मुख्य रूप से
अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण चंद श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव जयदीप श्रीवास्तव शौर्य दीप श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव श्रीमती शोभा श्रीवास्तव कुलदीप नारायण श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट केके श्रीवास्तव विवेक वर्मा पंकज श्रीवास्तव डायरेक्टर फिल्म सिटी रंगजी श्रीवास्तव कमल श्रीवास्तव एडवोकेट हाई कोर्ट संजय श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव कल्पना श्रीवास्तव स्वाती निरखी अमन श्रीवास्तव अनामिका श्रीवास्तव आदि कायस्थसमाज के लोग रहे श्री गौरव श्रीवास्तव जी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संबंधित वीडियो