}(document, "script")); घूसखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जौनपुर का ये हंसता खेलता परिवार, पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी

घूसखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जौनपुर का ये हंसता खेलता परिवार, पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी



कवरेज इंडिया संवादाता जौनपुर : मड़ियाहूं के जयरामपुर गांव में एक परिवार फिर घूसखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया मंगलवार रात 40 वर्षीय नागेश विश्वकर्मा ने पत्नी राधिका और तीनों बच्चों 13 वर्षीय निकिता, तीन वर्षीय आयुषी व आठ वर्षीय आदर्श की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार युवक ने स्कूल के संचालक को की नौकरी के लिए सात लाख रुपये दिए थे। सके बाद भी नौकरी नहीं मिली और रुपये भी वापस नहीं मिल रहे थे।

पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगा दी जान नागेश ने सरजू प्रसाद कन्या पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में चपरासी पद पर नियुक्ति के लिए भानुप्रताप विश्वकर्मा के माध्यम से विद्यालय के संचालक शिव आसरे सिंह को सात लाख रुपये दिए थे । शिव आसरे सिंह ने न तो नौकरी दी और न पैसे ही लौटा रहा था। इससे परेशान होकर यह कदम उठा लिया। शिव आसरे व भानुप्रताप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने